Breaking News

रामकृष्ण इंस्टिटयूट में मनाया गया स्पोर्ट्स डे

sports day,celabration,ramkrishn institute,RKI,sector 23,ghaziabad,

गाजियाबाद (20 नवंबर 2019)- आरकेआई इंस्टिट्यूट में खेलकूद दिवस की धूम रही। गाजियाबाद के सेक्टर-23 स्थित रामकृष्ण इंस्टिट्यूट स्कूल परिसर में बुद्धवार को स्कूल का वार्षिक खेल दिवस पर अनेक परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें स्कूल के कावेरी, कृष्णा, नालंदा, नर्मदा शत तलज हाउस के बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर लंबी कूद, शॉटपुट बॉल, थ्रो बाल, रिले रेस, योगा व एनसीसी बैंड के साथ साथ अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुए । इस प्रतियोगिता में स्कूल का नर्मदा ग्रुप विजेता घोषित किया गया। स्कूल के निदेशक आलोक गर्ग ने इस सफल आयोजन के लिए स्कूली बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी। इसी क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मालती गर्ग ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शरीर को स्वस्थ रखता है इसलिए ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा किए जाने चाहिए । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य ललिना रवीना रवीना प्राची गर्ग आदि ने भी भाग लिया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *