Breaking News

मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है:नीरज सिंह

apnapan foundation's camp
गाजियाबाद(27जुलाई2015)- मानवता की सेवा के बनाई गई सामाजिक संस्था अपनापन फाउंडेशन की गाजियाबाद की इकाई ने कान और आंखों की बीमारियों से निजात के लिए एक कैंप लगाया। जहां सुनने की मशीन के अलावा चश्मे के अलावा इन बीमारियों से जुड़ी दवाइयों का वितरण किया। गाजियाबाद के जाने माने शिक्षाविद और बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह द्वारा संचालित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्तूल मे आयोजित इस कार्यक्रम में मरीजों की मदद के उद्देश्य से जांच कैंप लगाया गया। जयपुर की संस्था नारयण सेवा और इंटरनेश्नल वैश्य महासम्मेलन के सौजन्य से आयोजित इस जांच कैंप में लगभग 1050 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
गाजियाबाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीरज गोयल द्वारा जारी एक रिलीज़ के मुताबिक इस कैंप का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज के हाथों किया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इंसानियत की सेवा सबसे उत्तम काम है। कैंप में सेंकड़ों चश्मे और सुनने की मशीने मरीजों को बांटी गई।
apnapan foundation's camp
इस कैंप में वरदान सेवा संस्थान के कमलेश कुमार, बलदेव राज शर्मा, अशोक मोगा, बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह, आशा शर्मा, हयात सिंह नागर, कृष्णवीर चौधरी, आशु वर्मा, पूर्व सासंद रमेश चंद तोमर, बीजेपी नेत्री वंदना चौधरी, बीलकिशन बंसल, बृजपाल तेवतिया, संदीप शर्मा, मयंक गोयल, नरेश गुप्ता, नंदी, नानक चंद्र, पदम सिंह, सेवा राम त्यागी, संच्चिदानंद शर्मा, आर.के शर्मा, अमर दत्त शर्मा, कौशल शर्मा, प्रमोद रावत, मोहन सिंह रावत, मोनज वर्मा, विष्णु, राजकुमार शर्मा, अजय त्यागी, सीपी सिंह, धीरज शर्मा, डीएम सिंह, देवेंद्र हितकारी, राजेंद्र बंसल, प्रशांत गुप्ता, बांके बिहारी दूबे, रामदास अग्रवाल, चौ. विजय पाल सिंह सहित बीजेपी के कई दूसरे कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *