गाजियाबाद(29अगस्त2015)- गाजियाबाद में होने वाला बीएसपी कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। ये कहना है कि मुरादनगर के बसपा प्रभारी सत्यपाल चौधरी का। 31 अगस्त को होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सत्यराल चौधरी थासे उत्साहित है।
भले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अभी समय हो लेकिन बीएसपी अभी से अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संदेश देना चाहती है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में होना वाला कार्यकर्ता सम्मेलन बी बेहद खास होता जा रहा है। मुरादनगर से बीएसपी प्रभारी सत्यपाल चौधरी का मामना है कि यह सम्मेलन बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा। साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावति की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। मौजूदा प्रदेश सरकार में अपराधों में इज़ाफे और सरकार की विफलता को लेकर सत्यापाल चौधरी ने कहा कि जनता अब बहन जी के शासन को याद कर रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के सीनियर लीडर नसीमुद्दीन सिद्दीकी की आमद को लेकर स्थआनीय बसपा कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं।