opposition news हापुड़ (12जून,2024) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण/अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई लगातार जारी। इसी के क्रम में बाबूगढ़ में प्रदीप कुमार(सचिव/ सक्षम अधिकारी एच.पी.डी.ए.) के नेतृत्व में दो मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इस अभियान में अवर अभियन्ता वीरेश राना और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल थे। सचिव हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तुरन्त रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत होने के बाद ही निर्माण कार्य करें ऐसा ना करने वालों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही अवैध निर्माणकर्ताओं/ विकासकर्ताओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।