Breaking News

Ghaziabad nagar nigam target for tax बेहतर सुविधाओं के लिए जेब भी ढीली कीजिए

टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक बेहद गंभीर 
-नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारीयों को 100 करोड़ वसूलने का टारगेट दिया 
-कम टैक्स देने वाले क्षेत्रों में प्रचार प्रसार पर ज़ोर दें- नगर आयुक्त
गाजियाबाद (19 फरवरी 2024)- बेहतर सुविधाएं ,स्वच्छ और स्वस्थ शहर चाहिए तो नगर निगम का टैक्स देना भी ज़रूरी है। तेज़ तर्रार आईएएस नितिन गौड़ भले ही निगम की जेब काफी सुधार गये हों और उनके बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने जब से चार्ज संभाला है तभी से उन्होंने नगर निगम की आर्थिक हालत पर खास ध्यान दिया है लेकिन हर साल की तरह मार्च आने काफी पहले ही विक्रमादित्य मलिक ने टैक्स वसूली पर खास रणनीति इख्तियार की हुई है। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने  31 मार्च 2024 तक टैक्स वसूली को लेकर 100 करोड़ का टारगेट रखा है। जिसके लिए आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स विभाग के अधिकारियों से बैठक की । बैठक के दौरान समस्त जोनल प्रभारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, तथा सभी जोन के टैक्स सुपरिंटेंडेंट मौजूद रहे, बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा टीम की प्रशंसा करते हुए आगामी योजना तैयार की गईl
इस बारे में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि पिछले वर्ष के सापेक्ष बेहतर वसूली की गई है जिसकी प्रशंसा प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा भी की गई।
 फरवरी माह के बचे हुए दिनों में उपस्थित सभी जोनल प्रभारी को  अलग-अलग टारगेट भी दिया गया है वसुंधरा जोन को 5 करोड़, कवि नगर को 3 करोड़, सिटी जोन को 3 करोड़, मोहन नगर जोन को 3 करोड़, तथा विजयनगर जोन को एक करोड़ वसूली का टारगेट दिया गया हैl
बहरहाल शहरवासियों को अगर बेहतर सुविधाएं चाहिएं तो आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का सीधा फार्मूला है कि टैक्स के लिए जेब भी ढीली कीजिए।

ghaziabad-nagar-nigam-target-for-tax-vikramaditya-malik-municipal-commissioner-ghaziabad
ghaziabad-nagar-nigam-target-for-tax-vikramaditya-malik-municipal-commissioner-ghaziabad

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *