-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केवल 4 मिनट में लिया पूरा जायज़ा
गाजियाबाद (30 मार्च 2020)- कोरोना वायरस यानि कोविड-19 को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी चौकसी बरत रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे और यहां कोविद -19 के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया और मात्र चार मिनट रुकने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के जाने के बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुराना बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल में पहुंचे । इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बनाये गए 100 वार्ड के आइसुलेशन वार्ड बनाया गई गया है। योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर अस्पताल में पहुंचे और मात्र चार मिनट निरीक्षण करने के बाद 10 बजकर 35 मिनट पर यहां से रवाना हो गए । इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तथा एसएसपी कलानिधि नैथानी को दिशा निर्देश दिए। हालांकि योगी के आगमन के मद्देनज़र नजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे । योगी को संतोष अस्पताल के अलावा नेहरू नगर में स्थापित सामुदायिक किचन व कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करना था, लेकिन उन्होंने बाकि सब कार्यक्रम रद्द कर सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए । योगी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन कल से ही तैयारियों में जुटा हुआ था और अधिकारियों की सांस अटकी हुई थी चूंकि मुख्यमंत्री ने कल नोएडा का दौरा किया था और कोरोना को लेकर व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर वहां के डीएम बीएन सिंह को तत्काल हटा दिया था। इसी के मद्देनजर गाजियाबाद के जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारी की हुई थी, डीएम व एसएसपी खुद तैयारी में जुटे थे।