राहुल गांधी ने मोदी सरकार खुली चेतावनी दी है। राहुल ने कहा है कि वो सरकार की पोल खोलेंगें। ट्वीट करके राहुल ने लोगों से कहा है कि कल यानि सोमवार को उनका वीडियो देखें। इसके अलावा सुशांत सिंह मामले में सीबीआई की जांच के दौरान मीडिया पर चल रही ख़बरो पर भी सवाल उठने लगे हैं। साथ ही दो महीने शुरु हुआ एक पुल बाढ़ मे बह गया है। आइए करते हैं चर्चा।
#rahulgandhi #rahulgandhieconomy #azadkhalid #newswithazadkhalid
