लोकसभा चुनाव में राजनेताओं के साथ-साथ अभिनेताओं के भी दल बदलने का दौर जारी है। लंबे समय से सपा के साथ रही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है।
ऐसा माना जा रहा है कि जया प्रदा के बीजेपी शामिल होने के बाद अब उनको रामपुर से आजम खान के खिलाफ पार्टी का टिकट मिल सकता है। आपको बता दें कि रामपुर में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। जयाप्रदा रामपुर लोकसभा सीट से 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा, ‘मुझे मोदीजी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अपने जीवन का हर पल समर्पित करते हुए बीजेपी के लिए काम करूंगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम पल है।’