Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने 39 उम्मीदवारों जारी की लिस्ट, वरुण गांधी समेत इन बड़े चेहरों के है नाम

मंगलवार शाम को बीजेपी ने लोकसभा के लिए 39 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। जिसमें 29 उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम हैं। और 10 पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम है। अगर इस सूची में बड़े चेहरों के उम्मीदवारों की बात करें तो पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और इलाहाबाद से यूपी कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नाम शामिल है।

bjp-new-list_032619064305

वहीं रामपुर से आजम खां के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व सांसद जया प्रदा पर दांव खेला है। आपको बता दें कि जया प्रदा आज ही बीजेपी में शामिल हुई हैं और 2 बार रामपुर में चुनाव जीत चुकी है, लेकिन उस समय वो सपा के साथ थी और इस बार वो बीजेपी में है।

bjp-new-list-1_032619064327

वहीं इस बार वरुण गांधी और मेनका गांधी की सीट आपस में बदल दी गई है। हालांकि ऐसी अफवाहें भी थी कि वरुण गांधी को उनके विरोधी रवैये को देखते हुए पार्टी शायद उनका टिकट काट सकती है, लेकिन लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वरुण गांधी को उनकी मां की सीट पीलीभीत से इस बार मौका दिया गया। तो दूसरी तरफ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बीजेपी ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें गाजीपुर से उतारा गया है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *