हेट स्पीच के मामले में अदालत से जमानत लेने वाले अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तारghaziabad police arrested anil yadav in hate speech
गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहा नंद के खास शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल यादव ने। हेट स्पीच के मामले में गुरुवार को ही जमानत लेली थी,लेकिन पुलिस ने उसे शांति भंग की आशंका के मद्देनजर गिरफ्तार
किया है।कुछ संगठनों द्वारा अपने गुरु यति नरसिंहा नंद का पुतला जलाए जाने के एलान के बाद अनिल यादव ने मंदिर परिसर में ही धर्म विशेष के महापुरुषों के दशहरा पर्व पर पुतले फूंकने की चेतावनी दी थी। उसका यह विवादास्पद वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खुद ही एफआईआर दर्ज कराई थी।
अनिल यादव के भी विवादास्पद के बाद 4 अक्टूबर को मंदिर के बाहर भीड़ भी जमा हो गई थी। वहीं, जब भीड़ को पुलिस हटाने गई तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया था।
अनिल यादव के बयान के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन अनिल यादव ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण करके जमानत ले ली थी। जमानत लेने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने देर रात्रि में उसे शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more