न्यूज विद आजाद खालिद के शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। नोएडा से एक बुरी खबर आ रही है। यहां पर एक जमात के दो दर्जन से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण की खबरें आ रही है। सोशल मीडिया पर इस जमात के सरगना को लेकर तरह तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं। कुछ लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस जमात के सरगना का कोरोना फैलाने में कोई हाथ तो नहीं है। लेकिन हम इस तरह की रिपोर्टिंग का विरोध करते हैं। दरअसल खबर यह है कि नोएडा स्थित जी न्यूज के ऑफिस में कई लोगों में कोरोना के संक्रमण पाए गये हैं। और जी न्यूज के पत्रकारों की इस जमात के सरगना सुधीर चौधरी की पिछली रिपोर्टिंग को लेकर भी अब लोग चर्चा करने लगे हैं। लेकिन हमारा मानना है कि हमको बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं इसलिए हमारी तमाम संवेदनाएं उन पत्रकारों और उनके परिवार के साथ हैं जो कोरोना के संकट में घिर गये हैं। हमारी दुआ है वो जल्द स्वस्थ हों। साथ ही इस जमात के सरगना सुधीर चौधरी के स्वास्थ की भी कामना करते हैं। साथ ही आज हम संभल में होने वाले एक लाइव मर्डर की भी चर्चा करेंगे कि आखिर यह कैसा लॉकडॉउन है जिसमें लोग सरेआम राइफल्स लेकर घूम रहे हैं। आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। #zeenews_corona #coronainzeenews #zeehadi #zeehadi_corona #azadkhalid #primetime #primetimenews #primetimenewsazadkhalid #primetimeazadkhalid #primetimenews_azadkhalid #primetimenews_with_azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #sambhallivemurder #livemurderinsambhal #uplivemurder #samajwadileadermurder