Breaking News

clean ghaziabad movment by ghaziabad nagar nigam ग़ाज़ियाबाद में स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक बेहद गंभीर

नगर निगम ग़ाज़ियाबाद ने शुरू किया स्वच्छ तीर्थ महा सफाई अभियान 
-अभियान में जनप्रतिनि व निगम अधिकारी हुए शामिल 
-महोत्सव के रूप में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए चलाएं स्वच्छ तीर्थ अभियान: नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक 
clean ghaziabad movment by ghaziabad nagar nigam
clean ghaziabad movment by ghaziabad nagar nigam
गाजियाबाद (14जनवरी 2024) – नगर निगम सीमा अंतर्गत स्वच्छ तीर्थ महा सफाई अभियान की शुरुआत रविवार  हो गई है। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम की अधिकारी टीम के साथ धार्मिक स्थलों, सड़कों, पार्को, बाजरो, कार्यालयो व सार्वजनिक स्थलों को पूर्णतः स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त किया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि यह अभियान 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा जिसमें निगम अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
 मोहन नगर जोन कवि नगर जोन तथा विजयनगर जोन में विशेष सफाई अभियान देखने को मिला जिसके क्रम में मुख्य मार्गो धार्मिक स्थलों तथा कार्यालय की विशेष सफाई की गई क्षेत्रीय पार्षदों ने भी अभियान में हिस्सा लिया साथ ही आसपास के क्षेत्र वासियों को भी सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए जागरूक किया गया।  अभियान को सफल बनाया, जोनल प्रभारी की देखरेख में सफाई मित्रों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जन सहयोग से शहर में प्लास्टिक मुक्त अभियान तथा धूल मुक्त अभियान चलाया, कई एनजीओ ने भी निगम का सहयोग कियाl
उधर वृहद_स्वच्छता_अभियान के अन्तर्गत विधायक सहिबाबाद, पुलिस उपायुक्त ट्रान्स हिंडन,एसीपी साहिबाबाद व पुलिस कर्मियों ने   थाना परिसर साहिबाबाद में स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *