Breaking News

सरकार ने नेस्लेय इंडिया पर मुकदमा दर्ज कराया

case on maggi
नई दिल्ली(12अगस्त2015)- उपभोक्ता कार्य विभाग, उपभोक्ताय कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्ट्री य उपभोक्ताभ विवाद निपटान आयोग यानि एनसीडीआरसी में उपभोक्ता2 संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-12 (1) (डी) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। विभाग ने देश में बड़ी संख्याण में मैगी के उपभोक्ताचओं की ओर से व्याजपार के अनुचित तौर-तरीके अपनाने, खराब सामान बेचने और बिना उचित मंजूरी के मैगी ओट्स नूडल्सन बेचने के आधार पर नेस्लेा इंडिया पर मुकदमा दर्ज कराया है।

एक सरकारी रिलीज़ के मुताबिक शिकायतकर्ता ने विपक्षी कंपनी से मांग की है कि वह 284, 55,00,000 (284 करोड़ 55 लाख रूपये) की राशि देने के लिए उत्तडरदायी है, और 355,40,70,000 (355 करोड़ 40 लाख 70 हजार रूपये मात्र) की राशि घोर लापरवाही, उदासीनता और बेरूखी के लिए दंडात्मरक जुर्माने के रूप में चुकाने की मांग की है। इस प्रकार 639,95,70,000/ (639 करोड़ 95 लाख और 70 हजार रूपये) का कुल दावा किया गया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *