अहमदाबाद (15 सितंबर 2015) पटेल समुदाय ने अपने आरक्षण आंदोलन की मांगों को तेज करते हुए कई गांव बैंकों में जमा अपनी पूंजी को निकाल रहे हैं और ऐसी खबर है कि एक को-ऑपरेटिव बैंक से एक ही दिन में करीब 20 लाख रुपये निकाले गए हैं।
पटेल समुदाय के आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई पुलिस ज्यादती के विरोध के तहत अपने गांवों में राजनीतिक नेताओं के घुसने पर भी रोक लगा दी है।
स्थानीय पटेल समुदाय के लोगों ने हिंसा के बाद नेताओं के उनके समर्थन में न आने की वजह से यह कदम उठाया है। पटेलों के लिए ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग कर रहे नेता अपने समुदाय के लोगों से पहले ही अपील कर चुके हैं कि वे राज्य सरकार को संदेश देने के लिए बैंक खातों से अपना पैसा निकाल लें।