Breaking News

टैक्स एडवोकेट्स क्लब हुआ फोटबा से अलग- फोटबा स्वत ही हुआ समाप्त

ग़ाज़ियाबाद(15pp दिसंबर 2016)- टैक्स एडवोकेट्स क्लब की एक आवश्यक बैठक राजनगर स्थित 223 दुर्गा टावर में आयोजित की गयी जिसमे कर अधिवक्ताओ के अधिकारियो द्वारा शोषण पर वरिष्ठ अधिवक्ताओ के उदासीनता के चलते और फोएटब की अधिकतम बार एसोसिएशन में चार्टर अकाउंटेंट की बहुत्ता मेम्बरशिप दिए जाने के विरोध में क्लब ने फोएटब से अलग होने का सर्वसम्मति से फैसला लिया
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से टैक्स एडवोकेट्स क्लब के अध्यक्ष जावेद खान सैफ ने बताया की फेडरेशन ऑफ़ आल टैक्स बार एसोसिएशन एडवोकेट्स एक्ट 1961 के अधिनियम के उस काननू का उल्लंघन कर रहा है जिसमे बार एसोसिएशन में सिर्फ अधिवक्ता ही मेंबर होगा कानून के खिलाफ जाकर फोटबा से जुडी सभी 8 बार एसोसिएशन में अधिकतम बार एसोसिएशन ने सी ऐ को मेंबर्स बनाया हुआ है जोकि एडवोकेट्स एक्ट का उल्लंघन है साथ ही फोटबा अधिकारियो के द्वारा कर अधिवक्ताओ के शोषण पर चुप्पी साधे हुए है जिसे क्षुब्ध होकर टैक्स एडवोकेट्स क्लब के मेम्बरो ने फोटबा से अलग होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया है जावेद खान सैफ ने बताया की फोटबा के संविधान के अनुसार यदि आल बार एसोसिएशन से यदि कोई भी बार एसोसिएशन बहार जाएगी तो फोटबा स्वात ही समाप्त हो जाएगी बैठक को संबोधित करते हुए चैयरमेन विपिन वर्मा ने कहा फोटबा के पदाधिकारी अधिवक्तओं की समश्याओ के प्रति घोर उदासीन है तथा आपसी फुट एवम राजनीती के चलते सदसियों की समश्याओ को समाधान करने में विफल साबित रहे है जिस कारण कर अधिवक्ताओ में भारी रोष है जिस कारण क्लब ने फोटबा से अलग होने का फैसला लिया है क्लब के महामंत्री तरणजीत सिंह ने कहा की क्लब भविष्य में हड़ताल कैंडोलेन्स एवं अधिवक्ताओ की समश्याओं व नेतृत्व करने के लिए स्वत् स्वतंत्र रूप से कार्ये करेगे बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता गणेश्वर रहलन मनोज कपूर संजीव कक्कर विश्वजीत वर्मा अभिनव शांडलिये आशु प्रशाद अनंत कुमार विषनुदीप गर्ग राजू चौहान आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *