फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक और फिल्म के नाम को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी कांट-छांट के बाद फिल्म को ‘पद्मावत’ के नाम से रिलीज किया जाएगा। वहीं अब फिल्म को कई जगह रिलीज नहीं होने दिया जा रहा।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा पद्मावत फिल्म गुजारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं अब ‘पद्मावत’ फिल्म फिलहाल हरियाणा में भी रिलीज नहीं होगी। 45 मुद्दों को लेकर हुई बैठक में एक मुद्दा हरियाणा में ‘पद्मावत’ के न रिलीज होने का था, जिसपर कैबिनेट ने सहमति की मुहर लगा दी। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, हरियाणा में ‘पद्मावत’फिल्म नहीं रिलीज होगी.