Breaking News

खिलाडियों ने दिखाए जौहर-एकता औऱ अखंडता का संदेश,खेलकूद प्रतियोगिता:भालचंद्र त्रिपाठी

SPORTS EVENT IN GHAZIABAD DISTRICT, PRISE DISTRIBUTION FOR PLAYERS
SPORTS EVENT IN GHAZIABAD DISTRICT

ग़ाज़ियाबाद (21 दिसंबर 2019)-जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों अपने जौहर दिखाए। खेलकूद प्रतियोगिताएं सर्वांगीण शारीरिक विकास के साथ -साथ देश की एकता औऱ अखंडता का संदेश भी देती हैं । जिला विकास अधिकारी भालचंद त्रिपाठी ने शनिवार को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में यह बात कही। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं में खेलकूद बेहद जरूरी है । खेलकूद से शारिरिक एवं मानसिक फायदे होते है औऱ वह एक खुशहाल जीवन जी सकता है।
इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र ग़ज़ियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने बताया कि इससे पहले आयोजित विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने ही इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को जिला खेल अधिकारी गजाधर बारीकी ने 200 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया था ।
प्रतियोगिता में तुषार चौधरी भोजपुर , मुदस्सिर लोनी एवं प्रशान्त चौधरी लोनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 1500 मीटर पुरुषों की दौड़ में जोनी कुमार भोजपुर , निक्की मुरादनगर , सोनू मुरादनगर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की प्रतियोगिता जिसमे तुषार चौधरी भोजपुर , रोहित कुमार लोनी , मोहम्मद सुहेल लोनी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी एवं वॉलीबॉल में डायमंड लोनी की टीम ने टाइगर स्पोर्ट्स क्लब लोनी की टीम को 30-19 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके कबड्डी में रेवड़ी रेवडा मुरादनगर की टीम ने मोदीनगर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लेखाकार मुकुंद वल्लभ शर्मा , डायमंड स्कूल के शारिरिक शिक्षक पवन कुमार मावी , जितेन्द्र चौहान , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ अहमद , नीतीश कुमार , कार्यक्रम का संचालन अरशद पठान ने किया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *