Breaking News

19वां भारत अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म महोत्‍सव शुरू

19 children film festival
नई दिल्ली (15 नवंबर2015)-केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हैदराबाद भारत अंतरराष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म महोत्‍सव (आईसीएफएफआई) आयोजित करने का स्‍थायी स्‍थान बन सकता है। राठौड़ ने शनिवार को हैदराबाद के शिल्‍प कला वैदिका में आयोजित 19वें भारत अंतरराष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म महोत्‍सव के उद्घाटन समारोह में यह बात कही।
उन्‍होंने कहा कि भारत में अति प्रतिभावान बच्‍चे हैं और उन्‍हें अपनी प्रतिभा को विश्‍व मंच पर प्रदर्शित करना चाहिए। उन्‍होंने बच्‍चों से सेल फोन के ज़रिए लघु फिल्‍म बनाने और विश्‍व को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उसे इंटरनेट पर डालने का आग्रह किया। भारत को रचनात्‍मकता और कहानी सुनाने की भूमि बताते हुएउन्होने महोत्‍सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts