Breaking News

Guru govind singh prakash utsav in ghaziabad गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर ग़ाज़ियाबाद में जबरदस्त उत्साह

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महानगर में निकाला गया नगर कीर्तन
-सभी धर्मों के लोगो ने की शिरकत,21 कबूतर आजाद करके दिया शांति का संदेश
Guru govind singh prakash utsav in ghaziabad
Guru govind singh prakash utsav in ghaziabad
गाजियाबाद (14 जनवरी 2024)- बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने  दशमेश पिता दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का प्रकाश के  उपलक्ष रविवार को नगर कीर्तन किया गया । इस मौके पर सभी धर्मों के लोगो ने शिरकत की और 21 कबूतर आजाद करके शांति का संदेश दिया।
 नगर कीर्तन की शुरुआत शांति के प्रतीक 21 कबूतर को आजाद करके  शुरुआत की गई। गुरुद्वारा सिंह सभा की पूर्ण कमेटी के साथ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष चमन भाई  के अलावा शहर काजी गिरजाघर से फादर जी नगर निगम के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्षद शीतल देओल प्रदेश के महामंत्री रविंद्र चौहान मनजीत सिंह सेठी,समाजसेवी व रोज़बेल पब्लिक स्कूल के चैयरमेन सरदार जोगेंद्र सिंह बग्गू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नगर कीर्तन में सबसे आगे नगाड़ा शहर 21 घोड़े पर सवार गुरु साहब की फौज  दो ऊंट कई झांकियां कई जौहर दिखाने वाली कई गतका पार्टी अपना जोर दिखाते हुए चल रही थी । गुरु घर के सेवकों के द्वारा खाने के स्टॉल के द्वारा वेलकम किया जा रहा था सेवा की जा रही थी। सबको लंगर वितरित करके बहुत ही अलौकिक नजारा था पूरे नगर कीर्तन का
सबसे पीछे हाजिर नजर पिता गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज पालकी में विराजमान थे ।ग्रंथि की पूरे रूट पर प्रसाद वितरित करते हुए अपनी सेवा निभा रहे थे। शाम को यह नगर कीर्तन गांधीनगर में समापन हुआ।
 मुख्य आयोजक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की पूर्ण कमेटी प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब इंद्रजीत सिंह टीटू ,चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह, महामंत्री एसपी सिंह ओबेरॉय आदि का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *