सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने जारी किया एक और नोटिस
नई दिल्ली (12 सितंबर 2015) पुलिस ने घरेलू हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री व आप आम आदमी पार्टी (आम आदमी पार्टी) के विधायक सोमनाथ भारती को शनिवार को एक और नोटिस जारी किया ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने ने जानकारी दी कि सोमनाथ भारती के खिलाफ दूसरा नोटिस जारी किया गया जो कि उनके मालवीय नगर पते पर भेजा गया है उन्होंने कहा कि अगर वह या उनके कोई संबंधी नोटिस लेने से मना करते हैं, तो उसे वहीं चिपका दिया जाएगा
भारती पर उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर हत्या का प्रयास करने, घरेलू हिंसा और अन्य आपराधिक आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
सोमनाथ भारती शुक्रवार को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे जबकि उन्हें एक दिन पहले ही नोटिस भेजा गया था।
उन्होंने दावा किया कि पहला नोटिस जारी होने के बाद भारती पुलिस स्टेशन आने और जांच में सहयोग देने को सहमत हो गए थे कि वह पहले अदालत जाएंगे फिर पुलिस स्टेशन आएंगे मगर नहीं आए।
बाद में जब पुलिस टीम मालवीय नगर स्थित उनके आवास पर गई तब वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने उनका पता लगाने की कोशिश की लेकिन पता नहीं लग सका।