Breaking News

भारतीय बेसबाल टीम ने रचा इतिहास जीता स्वर्ण पदक

indian baseball team in iranनई दिल्ली (14सितंबर2015)- भारतीय बेसबाल टीम नेअन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नया इतिहास रचा है । ईरान में आयोजित प्रेजीडेंशियल कप मे भारत की टीम ने ईरान को हराकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमा लिया है ।
भारतीय बेसबाल टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।अमेच्योर बेसबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्बारा जारी एक बयान के मुताबिक भारतीय बसवॉल टीम डा.आशिमा बेगम की अगुवाई में ईरान दौरे पर गई थी । ईरान में आयोजित होने वाली प्रेजीडेशियल कप में भारतीय टीम ने शुरू से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम कर लिया था प्रतियोगिता के दौरान टीम के खिलाड़ियों का उत्साह, कप्तान का कुशल नेतृत्व और डा.आशिमा का मार्गदर्शन दूसरी टीमों पर भारी पड़ा। इस आयोजन में भारत के अलावा इराक और अफगानिस्तान, की टीमों ने भी भाग लिया था ।
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ईरान को 12-10 से हराकर ये खिताबी जीत भारत की झोली में डाली ।
indian baseball team in iran1

indian baseball team in iran2

indian baseball team in iran3

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts