Breaking News

ट्रैफिक नियमों को तोड़ना जेब पर पड़ सकता है भारी-पुलिस ने एक ही दिन में वसूला हज़ारों का जुर्माना

co traffic pp karnwal in imsti anil kumar in amity internationalग़ाज़ियाबाद (5 नवंबर 2015)- जगह जगह जाम और बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए गाजियाबाद पुलिस अब कानून तोड़ने वालों को बख्शने के मूड में नहीं दिखती। चाहे बिना हैलमेट दो पहिया वाहन चलाना हो या फिर तीन सवारी बैठाना, या फिर कार चलाते वक्त सीट बैल्ट न लागाने जैसे किसी दूसरे तरीके से ट्रैफिक नियमों का उल्लघन, अब आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।
बुधवार से गुरुवार तक यानि महज एक ही दिन में गाजियाबाद पुलिस ने 1414 वाहन चालकों का चालान करके उनसे लगभग 7 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला है। जबकि नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त हो गई है। गाजियाबाद पुलिस ने अब तक 36 ऐसे वाहन चालकों से लगभग 8 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला है।
कुल मिलाकर 1 नवंबर से चल रहे यातायात माह को कामयाब बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस फिलहाल कोई कोरकसर नहीं छोड़ती नहीं दिख रही है। अपने अभियान को कामयाब बनाने के लिए पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच भी जागरुकता का संदेश देना शुरु किया हुआ है। गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात पी.पी. कर्णवाल ने आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज डासना और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, कविनगर में जबकि निरीक्षक यातायात अनिल कुमार ने एमेटी इन्टरनेशनल स्कूल, सै-1, वसुन्धरा में लैक्चर देकर स्कूल के छात्र/छात्राओं और स्टाफ को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *