गाजियाबाद(3सितंबर2015)- कविनगर थाना इलाके में सोमवार को हुई हत्या और लूट से गाजियाबाद पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। कश्मीरी लाल की हत्या और लूट के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से हथियार और माल भी बरामद किया है।
बीते सोमवार को हुई हत्या और लूट का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अजय पाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। एस.पी सिटी के मुताबिक इन लोगों के खिलाफ मुरादनगर और कविनगर में पहले भी मामले दर्ज हैं। पकड़े गये अभियुक्तों में रिंकु दुजाना, संदीप गोविंदपुरम और सागर शामिल हैं, जबकि एक अभियुक्त फरार है। एस.पी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक ईको कार, दो तमंचे, और कारतूस भी बरामद हुए हैं।