नई दिल्ली (18नवंबर2015)- अशोकसिंघल के निधन पर संरसंघचालक द्वारा शोक प्रकट किया गया है । जिसमें स्वर्गीय अशोक जी सिंघल के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत तथा सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी द्वारा श्रद्धांजलि.स्वर्गीय अशोक सिंघल के निधन से सारे विश्व के हिन्दू समाज को गहरा शोक हुआ है । रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण आन्दोलन को एक महत्व के मुकाम पर लाने में उनकी महत्व की भूमिका रही है. भारत के सभी श्रेष्ठ साधू – संतों के साथ सतत आत्मीय संपर्क के कारण उन्होंने सभी साधू -संतों का विश्वास एवं सम्मान अर्जित किया था ।
हिंदुत्व के मूलभूत चिन्तन का उनका गहरा अध्ययन था जो उनके वक्तव्य एवं संवाद द्वारा हमेशा प्रकट होता था । ऐसे एक सफल संगठक एवं सक्रिय सेनापति को हिन्दू समाज ने खो दिया है। पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य के कारण विश्व हिन्दू परिषद् का कार्यभार अपने सुयोग्य साथियों को सौंप कर मार्गदर्शक के रूप में वे कार्य कर रहे थे । स्वतंत्र भारत के हिन्दू जागरण के इतिहास में अशोक सिंघल का संघर्षशील एवं जुझारू नेतृत्व सदा के लिए सभी के स्मरण में रहेगा ।