Breaking News

अपोजिशन न्यूज की खबर का असर,नीलाम होगी भूकंप पीडितों के लिए एकत्र राहत सामग्री

नेपाल राहत सामग्री
मुजफफरनगर(9 सितंबर2015)- अपोजिशन न्यूज में प्रकाशित खबर को मुजफफरनगर के लोगों ने गंभीरता लिया है। नेपाल भूकंप के बाद वहां के पीड़ितों की मदद के लिए मुजफ्फरनगर की जनता और यहां की सामाजिक संस्थाओं द्वारा इकठ्ठा की गई लाखों रुपए की राहत सामग्री आज भी मुजफ्फऱनगर के सरकारी भवनों में भरी पड़ी है। इस खबर को अपोज़िशन न्यूज़ डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अब यहां के मीडिया ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। साथ ही जिलाधिकारी ने भी गंभीरता से लिया है तथा नेपाल त्रासदी पीडितों के लिए एकत्र की गई राहत सामग्री को नीलाम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि राहत सामग्री की नीलामी से जो भी धनराशि प्राप्त होगी उसे उन संगठनों को वापिस किया जाएगा जिन्होंने यह धनराशि एकत्र की थी। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें अपोजिशन न्यूज डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित की थी कि मुजफफरनगर की सदर तहसील में काफी मात्रा में नेपाल भूकंप त्रासदी के लिए एकत्र की गई राहत सामग्री रखी हुई है। जो जरूरतमंदों को भेजी नहीं गई है। जिसमें काफी राहत सामग्री खराब भी हो गई। खबर प्रकाशित होने के बाद पूरे प्रशासन में हडकंप मच गया तथा जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि इस राहत सामग्री की नीलामी की जाएगी और उससे जो धनराशि प्राप्त होगी उससे सामग्री एकत्र करने वाली संस्थाओं को वापिस की जाएगी।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *