Breaking News

अखिलेश सरकार द्वारा प्रदेश का बेहद विकास किया गया:रामआसरे विश्वकर्मा

sapa cycle rally in khoda
ग़ाजियाबाद(23अगस्त2015)- उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ने जितना विकास किया उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया। ये कहना है कि प्रदेश के मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा का। सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्येश्य से समाजवादी पार्टी ने गांव खोड़ा मे साइकिल रैली का आयोजन किया। समाजवादी साइकिल रैली को प्रदेश सरकार के मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली का नेतृत्व अमन यादव जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड व साइकिल रैली के प्रभारी वीरेंद्र यादव (एडवोकेट) महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने किया।
इस मौके पर राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि जितना विकास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश सरकार ने किया उतना विकास आज तक उत्तर प्रदेश मे किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होने कहा कि सरकार ने 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा चलाकर शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र मे सुधार करके ड़ॉ. लोहिया व मुलायम सिंह यादव के विचारों को आगे बढ़ाया है। समाजवादी पेंशन योजना, महिला सुरक्षा हेल्प लाइन 1090, किसान बीमा, उ. प्र. मे सड़कों, पुलों का जाल, गाज़ियाबाद मे मेट्रो रेल, हिंडन पर तीन पुलों का निर्माण, एलिवेटेड रोड, एन एच 24-58 लिंक रोड, सिटी फारेस्ट, सड़कों के चौडीकरण का कार्य करके विकास की नई गंगा बहाने का काम किया है। इस साइकिल रैली को सफल बनाने मे खोड़ा के समस्त समाजवादी पार्टी के युवा बिंग, समस्त प्रकोष्ठों, नगर कार्यकारिणी ने सहयोग प्रदान किया।
साइकिल रैली मे मुख्य रूप से अमन यादव जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, वीरेंद्र यादव महानगर उपाध्यक्ष, संतोष यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा, पप्पू प्रधान प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड, इमरान खोड़ा नगर अध्यक्ष, राज कुमार यादव, राम पाल यादव, सरदार काले, शाहिद परवेज़, अवधेश यादव, सुरेंदर यादव, ईशांत, विककी ठाकुर, सच्चिन, हरेन्द्र यादव, गजेंद्र राघव, लाल सिंह यादव, निसार मलिक, अमित यादव, सुल्तान सिंह यादव, अज़ीम भाई, वाहिद, राम निवास गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, विमल यादव, आदि शामिल हुए।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *