Breaking News

Navratra festival arrangements मंदिरों को जगमग और शहर को सजाने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की प्लानिंग

vikramaditya Malik municipal commissioner ghaziabad meeting with priests for festival arrangements
vikramaditya Malik municipal commissioner ghaziabad meeting with priests for festival arrangements

गाजियाबाद। आने वाले दिन देशवासियों के लिए ख़ास हैं। नवरात्रि को लेकर ग़ाज़ियाबाद की जनता भी उत्साहित है,और नगर निगम गाजियाबाद मुस्तैद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारी व महंतों से बैठक करते हुए योजना बनाई । जिसमें प्राचीन मंदिरों जैसी की दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर, दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, मोहन नगर देवी मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की विशेष प्रबंध के लिए कहा गया है। इसी के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था,मार्ग में पैच वर्क की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, पानी के छिड़काव की व्यवस्था प्रतिदिन फागिंग की व्यवस्था व अन्य आवश्यक कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंl

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार नवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम 24 घंटे व्यवस्था में डटा रहेगा। सभी विभागीय अधिकारियों को भी कार्य करने की निर्देश दिए हैं। आवश्यकता अनुसार मंदिरों के बाहर साफ सफाई चुने की व्यवस्था भी की जाएगी,लाइटों को भी दुरुस्त किया जाएगा जिसके लिए काम अभी से जारी है मंदिर प्रबंधकों तथा पुजारी से भी लगातार समन्वय किया जा रहा है जन सुविधाओं को देखते हुए कार्यों को रफ्तार दी गई है, पानी के टैंकर की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था के लिए भी विभागों को आदेश दिए गए हैं, नवरात्रि के क्रम में आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रमों में भी गाजियाबाद नगर निगम जुटा हुआ है आयोजित रामलीलाओं में भी नगर निगम की अहम भूमिका देखने को मिल रही है सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है।

3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान तथा आयोजित रामलीला कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करने की अपील नगर आयुक्त ने की है। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जन-जन को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रमों में भी अपनी भूमिका निभाते हुए गंदगी ना होने देने के लिए अपील की गई है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *