Breaking News

असहाय परिवारों की लड़कियों का विवाह कराया

marriage ceremony organised for helpless girls असहाय परिवारों की लड़कियों का विवाह कराया
marriage ceremony organised for helpless girls

ग़ाज़ियाबाद (23 जून 2020)- भीमराव अंबेडकर व ओम नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों एवं सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंगलवार को
गरीब कन्याओं का विवाह कराया । इस अवसर पर वर -वधू को उपहार भी भेंट किए गए ।
लॉकडाउन के प्रारम्भ से ही संघ के कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में लगे हैं।इसी श्रंख्ला में स्वयंसेवक हरीश कुमार, जगदीश कुमार,बलराम झा व हर्ष प्रभा ने मिलकर असहाय परिवारों की बेटी का विवाह सम्पन्न करा कर बेटी का कन्यादान कराया।
सैन विहार गली नंबर 4 विजयनगर की बिटिया को साड़ी व लड़के को कपड़े और कन्या दान में पांच बर्तन व धन की सहायता की गई और सभी बरात में आए बंधुओं को मास्क भी वितरित किए गए।शादी में संघ के कार्यकर्ताओं ने परिवार के साथ उनके कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरत के सामान की व्यवस्था भी करायी।साथ ही केशवनगर के सेवा प्रमुख अनिल कुमार द्वारा एक विधवा माँ की पुत्री के विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया जिसमें सेवा भारती के वैशाली महानगर के मंत्री योगेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही और इसके साथ-साथ सैनिटाइसिंग की व्यवस्था भी कराई गई सभी बारातियों और घर के सभी सदस्यों को मास्क वितरित किए गए।इस अवसर पर समाज के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक भी किया।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *