Breaking News

यूपी और पंजाब में खुले स्कूल!

corona update: लॉकडॉउन के बाद खुले स्कूल!
कमलनाथ के लिए आइटम बना बवाल!

schools reopen सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना niti aayog niti aayog report कोरोना वायरस और उसकी घातकता को लेकर नीति आयोग ने चेचावनी जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि कोरोना वायरस सर्दियों में और भी खतरनाक हो सकता है, साथ ही इसकी दूसरी लहर भी आ सकती है। आंकड़े बताते हैं कोरोना वायरस के मामलों और मौत के आंकड़े में हांलाकि पिछले तीन हफ्तों में गिरावट आई है, लेकिन देश के कई राज्यों में यह महामारी फैल चुकी है. हालांकि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की आशंका बनी हुई है। यूपी पंजाब में खुलेंगे स्कूल up schools reopen punjab schools reopen कोरोना के कहर और लॉकडाउन के सात महीनों के असर के बाद यूपी और पंजाब में स्कूल खुलने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सात महीने बाद 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल आज से खुलेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में संक्रमण रोकने के लिए तमाम इंतजाम किये जाने का दावा किया है। साथ ही एडेड यानि सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को बच्चों को कोरोना से बचाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं। स्कूलों के लिए बनाई गई गाइडलान guidelines for schools लगभग सात महीने बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब के स्कूल आज से खुलने की खबर है। हालांकि स्कूल खोले तो जा रहे हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा ही अध्यापन की प्राथमिक विधि रहेगी। इस बार में पहले ही सूचित किया जा चुका है। सभी विद्यार्थियों की स्कूल में हाजिरी जरूरी नहीं होगी। बलिया कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार balia case बलिया गोलीकांड: मुख्य आरोपी धीरेंद्र की कोर्ट में पेशी आज, पीड़ित परिवार ने बताया जान का खतरा सरकारी अधिकारियों की अपील में देरी पर सुप्रीमकोर्ट नाराज़ सरकारी अधिकारियों द्वारा तय सीमा के बाद अपील करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी का इजहार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि न्यायिक समय बर्बाद करने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए और इसका भुगतान जिम्मेदार अधिकारियों से वसूला जाना चाहिए। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत ऐसी जगह नहीं हो सकती है, जहां अधिकारी समय सीमा की अनदेखी कर जब जी चाहे आ सकें। हमने यह मुद्दा उठाया है कि अगर सरकारी मशीनरी समय से अपील या याचिका दायर करने के नाकाबिल या असमर्थ है तो इसका एक ही समाधान है। मुबंई में आज से मैट्रो सेवा दोबारा शुरु कोरोना और लाकडाउन के बाद मुंबई में आज से दोबारा दौड़ेगी मेट्रो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैट्रो संचालन और सफर करने वालों के लिए गाउड लाइ्स जारीकी गई हैं जिनके तहत बीमार यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की इजाजत नहीं होगी। कोच के अंदर का टैप्रेचर 25-27 डिग्री सेल्सियस रखा जाएगा. गाइडलाइन के मुताबिक मेट्रो सेवा सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. महिला पर कमलनाथ की टिप्पणी पर बवाल kamal nath kamal nath item imerty devi मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर दलित समुदाय की बीजेपी नेता को लेकर कथित अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी समेत कांग्रेस विरोधियों का कहना है कि ऐसे बयान महिलाओं और अनुसूचित जाति के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की सोच दर्शाते हैं। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि “दलित समाज की नेता और सरपंच पद से शुरूआत कर अपनी अथक मेहनत से मंत्री बनीं इमरती देवी के लिए कमलनाथ कहते हैं कि वह आइटम हैं। (कांग्रेस नेता) अजय सिंह कहते हैं कि वह जलेबी हैं। तालिबान-अलक़ायदा को लेकर यूएन की चेतावनी taliban तालिबान और अलकायदा के रिश्तों को लेकर यूएन ने बड़ा खिलासा किया है। मीडिया अमेरिका की तालिबान के साथ जारी अफगान शांति प्रक्रिया के बीच संयुक्त राष्ट्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबान और अलकायदा के बीच लगातार नजदीकियां बनी हुई है। कहा जा रहा है कि अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के तालिबान के साथ अब भी करीबी संबंध हैं।#coronaupdate #schoolsreopen #schools_reopen #punjabschoolsreopen #upschoolsreopen #punjab_schools_reopen #up_schools_reopen #azadkhalid #oppositionnews #opposition_news #opposition

कमलनाथ के लिए आइटम बना बवाल!
corona update: schools reopen: यूपी और पंजाब में खुले स्कूल!

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *