gda news गाज़ियाबाद(20 अप्रैल2025) राजेंद्र नगर में लगभग 40 एकड़ में बने राम मनोहर लोहिया पार्क का जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशानुसार सचिव राजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया । इस मौके पर मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता आलोक रंजन,सहायक अभियंता रुद्रेश शुक्ला सहित अन्य प्राधिकरण के अधिकारी और दूसरे कर्मचारी भी भी मौजूद थे।
इस दौरान सचिव ने पार्क को और अधिक आकर्षक और आधुनिक स्वरूप देने के लिए एस्टीमेट तैयार कर जल्द ही पेश करने के आदेश दिये, क्योंकि इस पार्क के एक हिस्से में चमगादड़ों की दुर्लभ प्रजाति रहती है, जिसको में ध्यान में रखते हुए उन्होंने उनके संरक्षण के लिए उचित प्रबंध करने को कहा। इसके साथ ही पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ओपन जिम, पीने के लिए जल की व्यवस्था को भी प्राथमिकता के साथ लागू करने के निर्देश जारी किये इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि यह पार्क पर्यावरणीय संतुलन, जैव विविधता के संरक्षण तथा नागरिकों के स्वास्थ्य व मनोरंजन के लिए एक आदर्श स्थल के तौर पर विकसित रहे।