Breaking News

दूसरी पार्टियों में परिवारवाद की परंपरा-बीजेपी का सिंद्धांत सबका साथ सबका विकास: सुभाष यदुवंश

subhash yaduwansh in ghaziabad
subhash yaduwansh in ghaziabad

ग़ाज़ियाबाद (20 मार्च 2018)- युवा शक्ति को राष्ट्रवाद के लिये तैयार रहना चाहिए, और भारतीय जनता पार्टी देश के लिए समर्पित पार्टी है। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुंवश का। उन्होने दूसरी पार्टियों को परिवारवाद की परम्परा से घिरा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी को सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी बताया है। भारतीय जनता पार्टी को चुनने के लिए छात्रों को पढ़ाने और कोचिंग चलाने का सपने को त्यागने वाले सुभाष यदुवंश प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार गाजियाबाद में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का गाजियाबाद आगमन पर महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के निर्देशन में युवा संयोजक टीम ने यू.पी.गेट पर रवि भाटी , बब्बल यादव ने स्वागत किय। इसके बाद सब्जी मंडी पर और साहिबाबाद गांव के मोड़ पर स्वागत किया गया। जबकि मोहन नगर चौक,कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज पर भी उनका स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात के साथ सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश का स्वागत अभिनन्दन क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी के द्वारा किया गया । इसके बाद महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी , महापौर आशा शर्मा , क्षेत्रीय महामंत्री सतेन्द्र शिशौदिया , अशोक मोंगा , क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल ने पुष्प देकर स्वागत कर अतिथि सत्कार का निर्वहन किया। इस दौरान मंच पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा , पूर्व महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय त्यागी , वरुण गोयल , आयुष पंवार , सोनू सिंह , डॉक्टर राहुल त्यागी , प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे । सुभाष यदुवंश ने अपने स्वागत सम्बोधन में युवा शक्ति को राष्ट्रवाद के लिये जागृत करने का पाठ पढ़ाया।
मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस अवसर पर महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल ,राजेश त्यागी , उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नागर ,विनय चौधरी , महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी , यशपाल भाटी , रवि भाटी , बब्बल यादव , विनीत चौधरी , रॉबिन तोमर, धीरज शर्मा , कपिल वशिष्ठ , राहुल गिरी , जितेन्द्र यादव शिवम गहलौत,हरिओम पाण्डेय ,आशु सेंगर , रॉबिन सांगवान , हरेंद्र चौधरी, कृपाल सिंह,सोनू वाल्मीकि ,राजीव प्रधान, रोहित चौहान ,नीरू शर्मा , रूबी अग्रवाल, साक्षी नारंग, शीतल चौधरी, प्रीति चौधरी, प्रियंका पाण्डेय, कुसुम शर्मा,आशा सिंह, सोनिया सरूप, दीपिका सिंहमोनू त्यागी , अनुज राघव आदि उपस्थित रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *