Breaking News

कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद ने सुनी जनसमस्याएं

gayatri prasad
अमेठी(19जुलाई2015)- यूं कोई किसी भी नेता के बारे में विफक्ष या कोई भी कुछ कहे। लेकिन नेता वही है जिसको उसकी जनता पहचानती है या जो अपनी जनता को पहचानता है। बड़े बड़े दावे करने वालों की भीड़ में कई नेता ऐसे भी हैं जिनके पीछे समर्थक देखने को भी न मिलें लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बोलते कम और करते ज्यादा है। ऐसी ही कुछ मिसाल कायम की है उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री गायत्री प्रसाद ने। जो भले ही दावा कोई न करें लेकिन अपनी जनता को ही सब कुछ समझने वाला यह नेता अपनी जनता के बीच ही रहने की कोशिश करता है। minister gayatri prasadकभी किसानों को चैक वितरण तो कभी किसी सामाजिक कार्य के मौके पर अपने क्षेत्र में मिलने जुलना वाला यह नेता समाजवादी पार्टी सरकार की नीति के मुताबिक जनता की परेशानियों को सुनने और उनका हल निकालने की कोशिश में लगा रहता है। कैबिनेट मंत्री द्वारा अमेठी में समाजवादी जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई कार्रवाई में क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं। कुल मिलाकर भले ही उत्तर प्रदेश में चुनाव में अभी देर हो लेकिन कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद अपने जनका के बीच ही हैं।इस मौके पर मंत्री ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि जनता की समस्या को प्रथामिकता के आधार पर निपटाया जाय। साथ ही अमेठी विधानसभा के भादर की महिला का मामला लम्बित होने पर क्षेत्राधिकारी को सख्त हिदायत दीं और तुरन्त पुलिस अधीक्षक अमेठी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर महिला को न्याय दिलाएं। इस मौके पर मंत्री गायत्री प्रसाद के निजी पी.आर.ओ. विजयपाल, लक्ष्मण यादव, रामुझ यादव पूर्व प्रधान इस्माइलपुर , रामदुलार यादव प्रधान मडौली , मुन्ना सिंह, पिन्टू सिंह पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *