ग़ाज़ियाबाद (10 नवंबर 2019)- उत्तराखंड के स्थापना दिवस को लेकर पूरे उत्तराखंड के लोंगों में बेहद उत्साह है। देश के अलग अलग हिस्सों में रह रहे उत्तराखंडी भी अपनी ख़ुशियों को मनान के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। उत्तराखंड समाज की सास्कृतिक विरासत को संभालने वाले लोगों और वहां के कलाकारों की समिति उत्तरांचल सास्कृतिक भ्रातृ समिति ने इस बार भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। समिति द्वारा लोनी में आोयजित कार्यक्रम में गाजियाबाद के सासंद और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह बतौर मुख्य अतिथि आने की बात कही गई है।
समिति के अध्यक्ष जयेंद्र नेगी द्वारा जारी एक पत्र के मुताबिक इस कार्यक्रम में उत्तराखंड़ के जाने माने गढ़वाली और कुमांउनी लोक कलाकार अपनी कला का नमूना पेश करेंगे। साथ ही 17 नवंबर को 2019 को गाजियाबाद मे होने वाले इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी गाजियाबाद महिला सेल की जिलाध्यक्ष भावना बिष्ट भी ख़ासतौर पर मौजूद रहेगीं।
Tags:bhawna bishtfolk art of uttranchalfolk artistgadhwaligenral vk singhkumaunim.p ghaziabadOpposition newsoppositionnewsroad and transport ministeruttrakhand foundation day celabration in ghaziabad