Breaking News

30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रिमंडल के साथ पद और गोपनीयता की लेंगे शपथ, बिम्सटेक देश के नेता होंगे मौजूद

30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मंत्रिमंडल के साथ पद और गोपनीयता की लेंगे शपथ, बिम्सटेक देश के नेता होंगे मौजूद

लोकसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत हासिल करने के बाद लोकतंत्र के इतिहास का वो दिन आ ही गया जिसका BJP समेत 130 करोड़ जनता को इंतजार था। नरेंद्र मोदी 30 मई को 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

नरेंद्र मोदी के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। आपको बता दें कि मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने थे, जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी की है। बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया। बीजेपी (BJP) और सहयोगियों ने इस बार 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी ने 303 हासिल की वहीं, NDA को 352 सीटें मिली हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिम्सटेक के सभी प्रमुख नेता को न्यौता भेजा है। भारत का मकसद पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देना है। बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, भूटान और भारत बिम्सटेक के सदस्य देश हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछली बार सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *