ghaziabad crime ग़ाज़ियाबाद (25जनवरी 2025) मोदीनगर रैपिड रेल स्टेशन पर विशेष सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को तमंचे के साथ दबोचा, जिसको बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त एसएन तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को रैपिड मैट्रो स्टेशन साउथ थाना इलाके के मोदीनगर स्टेशन कन्ट्रोलर द्वारा डायल-112 पर यह सूचना दी कि विशेष सुरक्षा बल को चेकिंग के दौरान स्कैनिंग मशीन में एक व्यक्ति के बैग में संदिग्ध वस्तु मिली है। इस सूचना पर थाना मोदीनगर पुलिस ने शीघ्रता से मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति निवासी निजामपुर के बैग की तलाशी ली । जिसमें 1 अवैध तमंचा और कई जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए। युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह निवाडी रोड मोदीनगर पर कार धुलाई का कार्य करता है । काफी समय पहले कोई अज्ञात व्यक्ति कार धुलाई के लिए आया था जिसको वह नहीं जानता ।जो कि तमंचा व कारतूस को वही पर छोडकर चला गया था जिसको उसने उठाकर बैग में रखा लिया था और उसी बैग को लेकर कार धुलाई का सामान लेने नोएडा जा रहा था ।