gda news ग़ाज़ियाबाद (25जनवरी 2025) जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) लोकल विकास और यातायात समस्या से निपटने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जारहा है। उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में 24 मीटर जोनल प्लान रोड (हम तुम रोड) का कायाकल्प किया जा रहा है। इस सड़क का टोटल स्टेशन सर्वे जीडीए के जोन-1 की टीम ने शुरू कर दिया है।
जीडीए के मुताबिक़
हम तुम रोड के निर्माण से निलाया ग्रीन्स, महक जीवन, दिया ग्रीन, मीडोज विस्टा, और मोती रेजीडेंसी जैसी प्रमुख सोसाइटियों को जोड़ने वाला यह मार्ग स्थानीय निवासियों के लिए लाभदायक होगा। इस इलाके में ट्रैफिक की अत्यधिक परेशानी है, जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है। इस सड़क के निर्माण से यह समस्या दूर होगी और सुचारु यातायात सुनिश्चित किया जा सकेगा।
योजनाबद्ध विकास और राजस्व वृद्धि
हम तुम रोड के निर्माण से न केवल स्थानीय निवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को मानचित्र स्वीकृति, विकास शुल्क और कंपाउंडिंग फीस के माध्यम से राजस्व में वृद्धि का लाभ भी मिलेगा। यह परियोजना क्षेत्र के सुनियोजित विकास एवं तमाम सोसाइटी निवासियों की मांग को पूरा करेगी।