ghaziabad news ग़ाज़ियाबाद (25जनवरी 2025) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत विकासखंड रजापुर में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, एडीओ को संयुक्त रुप से प्रशिक्षित किया गया। जिसमें उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल, मेरठ के मार्गनिर्देशन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सुशासन और आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे पर केंद्रित करने के लिए सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, उच्च न्यायालय के आदेश की कड़ी में चार बिंदु विषयों पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी , डा आदेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), रजापुर अमित कुमार पांडे, ग्राम प्रधान और वरिष्ठ फैकल्टी, डीपीआरसी मेरठ ने इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया ।जिसमें सभी ग्राम प्रधानों को उच्च न्यायालय के आदेश के तहत उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के मुताबिक ग्राम पंचायत के कार्य, उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) (छ) के प्रावधान अनुसार प्रधान को पद से हटाया जाना,ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल किए जाने की जानकारी,महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया।