Breaking News

कूड़ा निस्तारण पर प्रशासन गंभीर-आवासीय क्षेत्र में चल रहीं फैक्ट्रियों की बिजली काटो:प्रीति जायसवाल

गाजियाबाद(2 अप्रेल 2016)- शहर में जमा होने वाले कूड़े को लेकर लगता है जिला प्रशासन एक बार फिर जाग गया है। इसी सिलसिले में अपर जिलाधिकारी नगर प्रीति जायसवाल ने नगर निगम ??????????को निर्देष दिये कि शहर के कूडे़ के निस्तारण के लिए वह डम्पिगं ग्राउडं को शीघ्र चिन्हित करें। साथ ही उन्होंने वेस्ट टू एनर्जी सिस्टम शुरु करने पर भी ज़ोर दिया है। अपर जिलाधिकारी नगर शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में प्रर्यावरणीय सुधार हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने निर्देष दिये कि नगर निगम नालों की सफाई से जो सिल्ट हटाता है उसको तीन दिन के अन्दर अवष्य हटवायें।
उनहोंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देष दिये कि डम्पिंग साईट के लिए भूमि का चिन्हाकंन कर क्रय करायें। अपर जिलाधिकारी ने विधुत विभाग अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो फैक्ट्री आवासीय क्षेत्रों में ऐसी चल रही है और जिनसे प्रदूषण होता है उनके विधुत कनैक्शन काटे जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि दोबारा उनमें कनैक्षन न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी फैक्ट्री को टायरों को जलाने, बैटरी आदि का ऐसा कार्य जिससे प्रदूषण हो उसे चलाने की अनुमति न दी जायें। इस दौरान श्रीराम पिस्टन के अधिकारियों ने बताया कि लोहिया नगर में अब साठ प्रतिशत तक पानी शुद्ध हो चुका है। अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को भी निर्देष दिये कि अस्पतालों का बायो मैडिकल वेस्ट हर दशा में समय से उठाकर चिन्हित स्थान पर ही भेजा जायें। उन्होंने कहा कि विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने वालों को तभी अनुमति दी जाये, जब उनका बायो मैडिकल वेस्ट उसी दिन उठा लिया जायें। उन्होंने आर0टी0ओ0 को भी निर्देष दिये कि निमार्ण कार्यो में लगे वहानों में धूल न उठें इसको ढककर रखा जायें ताकि किसी तरह का प्रदूशण न हो। यह भी तय हुआ कि बाजार में पोलोथीन पर प्रभावी ढंग से प्रतिबन्ध लगाया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन उदय सिंह, श्री बघेल, अरूण खन्ना, अरूण शर्मा, के.के. शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल, ए.आर.टी.ओ ए.के. गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन क्षेत्रीय प्रदूशण अधिकारी ने किया 

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *