Breaking News

भागदौड़ की ज़िंदगी में योग की मदद से पाएं सकून: विद्यालंकार

yog camp in noida
नोएडा(29जुलाई2015)- भागदौड़ के जीवन मे एक पल के सकून के लिए लोग न जाने क्या क्या करने को बेताब हैं। लेकिन चंद लमहों का योग ही उनके जीवन को सुखी बना सकता है। यह कहना है कि योग गुरु दानवीर विद्यालंकार का। यहां के जाने माने जयपुरिया इंस्टीट्यूट मे आयोजित योग शिविर में बोलते हुए गुरु विद्यालंकार ने आम जनमानस को योग के न सिर्फ फायदे बताए बल्कि उनको योग करना भी सिखाया। yog camp in jaipuriya
समयोग फांउडेशन द्वारा लगाए गये इस एक दिवसीय शिविर में हर तबके के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मीडिया प्रभाकी हर्ष बावेजा द्वारा जारी एक रिलीज के मुताबिक योग गुरु ने लोगों से खान पान पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी. तनाव और दूषित खान पान से होने वाली परेशानियों में प्राणायाम लाभकारी होता है। प्राणायाम से शरीर को ऊर्जा मिलती है और स्वास्थ लाभ होता है।yog shivir
डॉ. सोनिया के सहयोग से आयोजित इस कैंप में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वीके तोमर, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. नीवा भंडारी, डॉ. राजीव ठाकुर, डॉ. विनीता श्रीवास्तव, प्रो. अब्दुल क़ादिर, डॉ. शिखा भाटिया, प्रो. निधि सिंह समेत काफी लोगों ने हिस्सा लिया।noida yog shivir

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *