अक्सर कुछ नया करने वाली आम आदमी पार्टी ने इस बार भी कुछ नया ही किया है। आम आदमी की छात्र विंग ने इस बार छात्रों को पार्टी की तरफ जोड़ने के लिए एक नई पहल की है। छात्रों की विंग छात्र युवा संघर्ष समिति ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नये छात्रों का स्वागत कुछ अलग अंदाज़ में किया। जिसमें वरिष्ठ छात्रों के साथ पिरचय के साथ साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ अनूठे और यादगार अंदाज़ में मुलाक़ात कराई गई है। डीयू के साउथ कैंपस और नॉर्थ कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में फ्रेशर्स को अपने नेताओं के साथ सेल्फी खींचने का भी अवसर प्रदान किया गया। डीयू में आने वाले नये छात्रों के स्वागत के मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली राज्य के संयोजक दिलीप पांडे, राघव चढ्ढा, रघुराम और अलका लांबा के साथ सेल्फी खीचने का मौका भी दिया गया। छात्र युवा संघर्ष समिति यानि सीवाईएसएस के डीयू अध्यक्ष अनुपम के मुताबिक़ यह एक अनूठा और नया अनुभव था कि नये छात्रों को न सिर्फ अपनी सीनियरों से रू ब रू कराया गया बल्कि अपने नेताओं से भी यादगार मुलाक़ात करने का मौक़ा दिया गया।
good