Breaking News

Up by-elections उप चुनाव को लेकर गाजियाबाद बीजेपी में हलचल-वैश्य समाज की दावेदारी

Vk Aggarwal with Atul garg bjp mp ghaziabad
Vk Aggarwal with Atul garg bjp MP ghaziabad

-समाजसेवी में वी.के अग्रवाल ने शहर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से टिकट के लिए की दावेदारी

Vk Aggarwal with Narendra kashyap bjp minister up
Vk Aggarwal with Narendra kashyap bjp minister up

गाजियाबाद। गाजियाबाद में उप चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। उधर बीजेपी में टिकट मांगने वालों की कतार भी लंबी होती जा रही है। समाज के अलग-अलग तबकों से टिकट कुछ दावेदारी ठोंकी जा रही है। एक तरफ तो पंजाबी समाज मजबूती से मांग कर रहा है। अब वैश्य समाज के मानव सेवी वीके अग्रवाल ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वीके अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी से शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट के लिए दावेदारी की है। वीके अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल के समक्ष शहर के सम्मानित प्रतिनिधि साथियों के साथ टिकट के लिए बायोडाटा सौंपा है। वीके अग्रवाल का दावा है कि वो अब तक निर्विवाद रहे हैं और समाज के बीच रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं। वीके अग्रवाल के मुताबिक पात्र कन्याओं का कन्यादान कर अपनी जिम्मेदारी निभाते चले आ रहे हैं साथ ही वीके अग्रवाल विगत14 वर्षों से शहर में अनेकों स्थानों पर पात्रों को रोजाना भोजन-कपड़े आदि सामान देकर भी सहयोग कर रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में भी वे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

Vk Aggarwal with BJP leaders
Up by-elections उप चुनाव को लेकर गाजियाबाद बीजेपी में हलचल-वैश्य समाज की दावेदारी

वी.के अग्रवाल ने बताया कि मेरे साथियों एवं मेरे समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों द्वारा मुझसे अपनी जिज्ञासा को प्रस्तुत किया गया कि वे शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए वो योग्य हैं, मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मुझे पार्टी ने मौका दिया तो जिस प्रकार परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वे पूरी तन्मयता से अपने मानव सेवा के कार्य को मुख्य कार्य मानते हुए करते हुए आ रहे हैं उसी प्रकार वे नई पारी को भी उन सभी लोगों के सहयोग से करते रहेंगे और लोगों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वीके अग्रवाल ने बताया कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है, क्योंकि इससे बड़ा कोई कार्य हो ही नहीं सकता है। वे सभी माननीयों को भी विश्वास दिलाते हैं कि अपने शहर का समूचा विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। टिकट के लिए आवेदन पत्र सौंपने के दौरान उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान, लोकेश सिंघल, सर्वोदय अस्पताल के सीएमओ डॉ. नीरज गर्ग, प्रदीप गर्ग अध्यक्ष व्यापार मंडल, विपिन गोयल अध्यक्ष व्यापार मंडल, आवाज संस्था, चंदन सिंह सिंधवानी, तरुण चितकारा एवरग्रीन फर्नीचर, आर एस कौशिक सीनियर ब्रांच मैनेजर सेवानिवृत्ति बैंक आफ बड़ोदा, अभिनव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, यू एस गर्ग, डीके मित्तल, सुरेंद्रपाल त्यागी आदि थे।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *