Breaking News

India nepal joined hands for empowerment of women महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर भारत नेपाल समझौता

वैश्विक महिला सुरक्षा पर त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन

Women empowerment
India nepal joined hands for empowerment of women

नई दिल्ली। आधी आबादी यानी महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण को लेकर दुनियाभर में चिंता रहती है। इसी दिशा में भारत और नेपाल के जागरूक मंचों से इस गंभीर सवाल पर सहमति जताई गई है। दरअसल महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध दुनिया भर में एक गंभीर सामाजिक अभिशाप है और सहयोगात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से जागरूकता, प्रशिक्षण और कौशल के माध्यम से इस बढ़ती प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।

पहली बार, भारत और नेपाल की संस्थाओं ने दुनिया भर में महिलाओं को सक्षम और सशक्त बनाने की जिम्मेदारी लेने के लिए हाथ मिलाया।

वुमेन रिवोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (वुमेंटोर) ने फाइट बैक प्राइवेट लिमिटेड (फाइटबैक) के साथ नई दिल्ली में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट (आईआईएसएसएम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौता ज्ञापन पर फाइटबैक के प्रबंध निदेशक श्री विक्रांत पांडे, वूमेनोर के निदेशक श्री अनुज शर्मा और आईआईएसएसएम के सीईओ प्रोफेसर संतोष कुमार ने कर्नल रोहित देव, सीबीओ, आईआईएसएसएम की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए, जिन्होंने इस विशिष्ट साझेदारी को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता स्थापित करना है तथा इसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों, हाशिए पर पड़े लोगों और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लाभ के लिए कार्यक्रम विकसित करना और शोध गतिविधियाँ शुरू करना है।

अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, तीनों पक्षों ने जोखिम आकलन, लेखा परीक्षा, विविध प्रकृति के प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक कौशल को निखारने आदि में प्रशिक्षण आयोजित करने के अलावा, कार्यक्रमों, व्याख्यानों या शोध गतिविधियों के लिए विद्वानों और नामित प्रतिभागियों को आमंत्रित करके संस्थागत आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, प्रासंगिक मुद्दों पर सेमिनार, सम्मेलन और बैठकें आयोजित करने और दुनिया भर में समाज और महिलाओं के पारस्परिक लाभ और व्यापक भलाई के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए रास्ते तलाशने पर भी सहमति व्यक्त की है।

इस साझेदारी में दुनिया भर में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारों, अंतर-सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों और संस्थानों की मदद से अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने की अपार संभावना है।

पूर्व राज्यसभा सांसद और आईआईएसएसएम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिन्हा ने इस साझेदारी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और संतोष व्यक्त किया कि यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने तथा अनुकूल और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *