लखनऊ (7 दिसंबर 2019)- रेप की बढ़ती वारदातों और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होने ख़ुद एक महिला होने के नाते और राज्यपाल को भी एक महिला होने के नाते राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार और कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
उहोने हैदराबाद पुलिस एंकाउंटर को लोगों द्वारा स्वीकार करने को रेप को लेकर लोगों की नाराज़गी की वजह बताया।
Tags:anandibenBAHUJAN SAMAJ PARTYBSP supremo Mayawaticrime against womenHyderabad encounterLucknowmayawatimeetoppostion newsrapeu.p governmentu.p governorunnav rapewomen securityyogi adityanath