
मध्यप्रदेश के इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर जुबान फिसल गई।
उन्होंने कहा, मोदीजी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले की वो काम कर रही हैं। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।
सिद्धू ने भाजपा की तुलना ‘काले अंग्रेजों’ से करते हुए कहा कांग्रेस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है। यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने गोरों से आजादी दिलाई थी और तुम इंदौर वाले अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू को समझ नहीं आ रहा कि गोरा कौन और काला कौन। सिद्धू पर राहुल गांधी की संगत का असर हो रहा है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इतनी गालियां दी गईं। सिद्धू देश तोड़ने वालों में से एक हैं।