
नई दिल्ली (7 दिसंबर 2019)- देशभर में 7 दिसंबर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है। इस गौरवशाली दिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिको की बहादुरी को देश की और से सैल्यूट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के सैनिकों और उनके परिवार वालों को सलामी दी है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हम अपने जवानों और उनके परिवारों के अदम्य साहस को सलाम करते हैं। मैं आपसे हमारी सेनाओं के कल्याण में योगदान देने का भी आग्रह करता हूं।