Breaking News

मेडिकल स्टाफ से जमातियों की बदसलूकी का सिलसिला जारी; गाजियाबाद के बाद कानपुर और लखनऊ से शिकायतें



क्वारैंटाइन में रखे गए तब्लीगी जमात के लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे। यूपी के गाजियाबाद में इन्होंने मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की। अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई केे आदेश दिए। गाजियाबाद के बाद लखनऊ और कानपुर से भी ऐसी ही शिकायतें मिली हैं।

कानपुर : 22 जमातियों से स्टाफ परेशान
कानपुर के लाला लाजपत राय (हैलेट) अस्पताल में 22 जमाती क्वारैंटीन किए गए हैं। यह अस्पतालगणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज (जीएसवीएम) के अधीन है। यहां की प्रिंसिपलआरती लाल चंदानी ने कहा, “तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर आए 22 लोगों को क्वारैंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन लोगों मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की।”

बलरामपुर : यहां भी यही हालात

लखनऊ की एक मस्जिद में छिपे सहारनपुर के 12 लोगों को संक्रमित पाया गया था। इन्हें बलरामपुर अस्पताल में रखा गया है। यहां भी ये हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कर्मचारियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। स्टाफ को गालियां दे रहे हैं। नियम कायदे ताक पर रखकर ये गले मिल रहे हैं, नॉनवेज खाना मांग रहे हैं और एक-दूसरे की बोतल से पानी पी रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने हालात संभाले। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कुशीनगर : नेपाल भागने की फिराक में थे 14 जमाती
कुशीनगर में पुलिस ने खेत में छिपे तब्लीगी जमात के 14 सदस्यों को शुक्रवार रात पकड़ लिया। ये नेपाल भागने की फिराक में थे।पुलिस के मुताबिक- इन सभी को क्वारैंटीन सेंटर भेजा गया है।

धर्मगुरु बोले- ये लोग समुदाय का नाम खराब कर रहे हैं
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली और शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ रिजवी ने तब्लीगी जमात के लोगों को व्यवहार सुधारने की नसीहत दी।मौलाना खालिद रशीद ने शनिवार को जारी बयान में कहा,“आपके व्यवहार से मुस्लिम समुदाय का नाम खराब हो रहा है। समाज में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।” मौलाना रिजवी ने भी इन लोगों से अनुशासन में रहने और सरकार के आदेश मानने को कहा।

यूपी :कुल 94 जमाती संक्रमित
उत्तर प्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 210 हो गई है। 18 जिलों के94 मरीज निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमाती हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित जमाती आगरा में मिले। जबकि, कुल संक्रमितों में सबसे ज्यादा 55 नोएडा में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कई देशों से जमातें आई थीं। दिल्ली पुलिस की सख्ती के बाद इन्हें यहां से निकाला जा सका।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *