republic day नई दिल्ली(26जनवरी 2025) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं
अपने एक्स पर अलग अलग पोस्ट में, उन्होने कहा: “गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस मौके पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है।