Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, इन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर रहेगी नजर

लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में साढ़े 11 बजे चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। इस मौके पर कांग्रेस यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस ने इस चुनावी घोषणा पत्र की थीम ‘अन्याय से न्याय’ की ओर रखी गई है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि घोषणापत्र में केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि देश के हर आदमी के विचार शामिल किए गए।

राहुल ने यह भी कहा कि घोषणापत्र में मुख्य रूप से नई नौकरियों के अवसर पैदा करने और किसानों के लिए योजनाओं का जिक्र होगा। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की बात भी रहेगी। कुल मिलाकर घोषणापत्र अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप की तरह होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, “घोषणापत्र तैयार करने के लिए देशभर से लोगों की राय ली गई है। देश आज जिन चुनौतियों से जूझ रहा है, इन सब मुद्दों को मैनिफेस्टो में जगह दी गई है।”

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *