उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को जामा मस्जिद में सामूहिक तौर पर नमाज पढ़ी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही तो उपद्रवियों ने हमला कर दिया। जिससे एलआईयू इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जब थाने से और फोर्स पहुंची तो स्थिति पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक नमाजी मस्जिद से भाग निकले थे। पुलिस ने घरों की तलाशी लेकर उप्रदवियों को खोजा है। ड्रोन के जरिए भी उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।
कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में देश के बड़े धर्मस्थल व मंदिरों के कपाट बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी गुरुवार को अपील की थी कि, जुमे की नमाज घरों में ही रहकर पढ़ी जाए। बावजूद इसके बाद शुक्रवार को कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में कजियाना मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद में तमाम जमाती जुट गए। एलआईयू इंस्पेक्टर व थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा।
लेकिन भीड़ ने छतों व मस्जिद से पथराव शुरू कर दिया। इससे एलआईयू इंस्पेक्टर, एक दरोगा व एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। पुलिस ने तमाम लोगों को हिरासत में लिया है।