आईसीसी विश्व कप में शनिवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। मैच साउथेम्पटन में खेला जाना है। भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बलाव किए हैं। भुवनेश्नर कुमार के चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है, वहीं अफगानिस्तान की टीम पांचों मैच हार चुकी है। अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं, जबकि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। भारत ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकला है।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हज़रतुल्लाह ज़ाज़ी, गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (WK), नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), विजय शंकर, एमएस धोनी (WK), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह